banner

How to Download Jan Aadhaar Card?

How to Download Jan Aadhaar Card? : इस पोस्ट में हम सीखने वाले है कि मोबाइल से बिना किसी एप को Download किए jan aadhaar card कैसे download कर सकते है?

How to Download Jan Aadhaar Card?

Step- 01

जन आधार कार्ड download करने के लिए सबसे पहले आपको Google Chrome ब्राउजर Open करना है।

Step- 02

इसके बाद आपको jan aadhaar card download लिख कर search करना है। या इस लिंक https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard पर क्लिक करके जन आधार कार्ड की website पर जाना है।

Step- 03

इसके बाद नीचे वाली स्क्रीन खुल जाएगी इसके अंदर आपको Know Your Janaadhar Id वाले option पर क्लिक करना है।

Step- 04

इसके बाद आपको जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए Family ID (जन आधार कार्ड नंबर), Ack Id (Acknowledgment Id), Addhar Number और Mobile number (जन आधार कार्ड में लिंक हो) इनमे से किसी एक option पर क्लिक करके details और Captcha भरकर खोजे पर क्लिक करना है।

Step- 05

इसके बाद जन आधार कार्ड में मौजूद Family के सदस्य का नाम दिखाई देखा उसमे फैमिली के सदस्य select करके E-KYC Jan Aadhaar वाले option पर क्लिक करने में बाद जन आधार कार्ड पर लिंक mobile number पर OTP आएगा उसको भरकर Verify बटन पर क्लिक करना है।

Step- 06

इसके बाद आपके सामने नीचे वाली स्क्रीन खुल जाएगी इसके अंदर आपको Download E-Card बटन पर क्लिक करने के बाद जन आधार कार्ड का PDF Download हो जाएगा जिसका आप प्रिंट या कार्ड बनाकर सुरक्षित रख सकते है।

Learn More

HeadingLinks
Join WhatsApp Group LinkClick Here
Join Telegram Group LinkClick_Here

Follow Now:

Leave a Comment