Top 10 Google Search Tips and Tricks : इस पोस्ट में हम सीखने वाले है कि हम किस तरह से गूगल पर सर्च करके accurate तरह से अपने सवालों के आंसर का पता कर सकते है। आमतौर पर हम गूगल पर कुछ सर्च करते है तो हमे कुछ सवालों के जवाब आसानी से मिल जाते है परंतु कुछ को सर्च करने में काफी समय लग जाता है और हमे उन सवालों का accurate जवाब नही मिल पाता है।
Google Search Tips and Tricks 😊
1. Write in String (” “) :
अगर आप गूगल पर कुछ exact सर्च करना चाहते है जिसका रिजल्ट आपके द्वारा दी गई command से related रिजल्ट आपको दिखाई दे। इसके लिए आपको जो कुछ भी सर्च करना है उसको डबल स्ट्रिंग में लिख कर सर्च करना है।
- Syntax ➜ “best watch in 2024“
2. Hyphen (-) :
अगर आप गूगल पर सर्च करते समय ये चाहते है की कोई particular चीज उस सर्च रिजल्ट में ना आए तो आप Hyphen का use कर सकते है।
- Syntax ➜ Mango –green
3. filetype:FormatName :
अगर आप गूगल पर किसी बुक का pdf, ppt या कोई अन्य format में download करने के लिए आपको filetype और जिस भी फॉर्मेट में आपको फाइल चाहिए उसका फॉर्मेट लिख देना है।
- Syntax ➜ class 10 science book filetype:pdf
4. Star (*) :
अगर आप गूगल पर सर्च करते समय ये चाहते 2024 की बेस्ट चीजे आ जाए। इसकी सर्च query को हम wild card query भी कहते है।
- Syntax ➜ Best * in 2024
5. Define :
अगर आप किसी particular word के बारे में proper defination चाहते है। तो हम define का use करेगे ये स्टूडेंट्स के लिए काफी important है।
- Syntax ➜ Define: computer
6. Range Select (..) :
अगर आप गूगल पर किसी प्राइस की रेंज को सर्च करना चाहते है जैसे आपको ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जो 5000 और 10000 के बीच की रेंज के मोबाइल ही सर्च रिजल्ट में दिखाई दे।
- Syntax ➜ best Smartphone 5000..10000
6. Similar Websites Alternative (Related: WebsiteName) :
अगर आप गूगल पर किसी वेबसाईट का Alternative ढुंढ रहे है तो आप इस query का use करके किसी भी website की alternative वेबसाईट को देख सकते है।
- Syntax ➜ related:hkeducations.com
7. Intitle (Intitle: query) :
अगर आप कोई ऐसी particular चीज सर्च कर रहे है और आप चाहते है की वो को किसी blog में title में हो। इसके लिए आपको Intitle क्वेरी का उपयोग करना है।
- Syntax ➜ Intitle:computer
8. Site:WebsiteName Terms :
अगर आप किसी website के अंदर particular चीज को सर्च करना चाहते है तो आपको site: उस वेबसाइट का नाम और terms लिख कर सर्च करते है तो आप उस वेबसाईट पर किसी चीज को सर्च कर सकते है।
- Syntax ➜ Site:wikipedia.org Virat Kohli
9. Google Patent Search :
Google Patent Search पर सर्च कर सकते है कि कोनसे Patent किस कंपनी के नाम पर रजिस्टर है और अगर भविष्य में कोई नई टेक्नोलॉजी आएगी तो वो कोनसी कंपनी लेकर आएगी इसकी जानकारी का अनुमान लगा सकते है।
10. Google Public Data Explorer :
Google Public Data Explorer बड़े, सार्वजनिक हित वाले डेटासेट को एक्सप्लोर करना, विज़ुअलाइज़ करना और संचार करना आसान बनाता है इसके आप देख कितने प्रतिशत लोग क्या करते है? ,किसको क्या पसंद है? जैसी बहुत सारी जानकारी गूगल publicly उपलब्ध है। यह डाटा आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं और अन्य सबंधित जानकारी को analysis करने के काम में आता है।
Learn More 🎓
- How to Book General Train Ticket?
- How to Check Live Train Status?
- How to Download Ration Card?
- Generations of Computer
- Difference between IP Address and MAC Address
- What is Software? and its types
- Computer Hardware
- Save Photos in Google Drive
- Aadhaar Card Download?
- Jan Aadhaar Card Download?
- PAN Card Download?
- Difference between Gmail and Email?
- How to Create Gmail account?
- How to send Email using Gmail?
- How to add and Update Personal information in Gmail?
- How to Save Contact number in Gmail?
Join Us 😇
Heading | Links |
---|---|
Join WhatsApp Group Link | Click Here |
Join Telegram Group Link | Click_Here |