banner

Jan Soochna Portal Rajasthan : जन सूचना पोर्टल राजस्थान क्या है?

Rajasthan Jan Soochna Portal : राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा सितम्बर 2019 में जन सूचना पोर्टल राजस्थान की शुरूआत की गयी थी। इस पोर्टल पर 117 विभागों की लगभग 348 योजनाओ को शामिल किया गया है। इसके अलावा लगभग 741 योजनाओं के लेखा-जोखा इस पोर्टल पर उपलब्ध है। इन सभी योजनाओं से जुड़ी जानकारी का लाभ प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान क्या है?

राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा सितम्बर 2019 में जन सूचना पोर्टल राजस्थान (jansoochna.rajasthan.gov.in) की शुरूआत की गयी थी। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी सरकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों को सूचना साझा करना व जानकारी उपलब्ध करना हैं। जिससे राजस्थान के सभी नागरिकों तक योजनाएं पहुंचाई जा सके। इस पोर्टल पर 117 सरकारी विभागों के 348 योजनाओं का पूर्ण लेखा-जोखा उपलब्ध हैं।

वर्तमान समय में राजस्थान के नागरिक Jansuchna Portal Rajasthan के माध्यम से सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी को घर बैठे ऑनलाइन कुछ मिनटों में देख सकते है।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर उपलब्ध सेवाएँ

जन सूचना पोर्टल राजस्थान का उपयोग कैसे करे?

Step- 01

जन सूचना पोर्टल राजस्थान के लिए आपको सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप Jan Soochna Portal Rajasthan लिखकर सर्च करना या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जन सूचना पोर्टल राजस्थान की वेबसाईट पर जाना है।

Website Link : Click Here

App Link : Click Here

Step- 02

इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। इसमें आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे।

योजनाओं की जानकारी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके राजस्थान में चल रही सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

योजनाओं के लाभार्थी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप देख सकते है कि राजस्थान के किन-किन नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या प्राप्त हुआ है।

योजनाओं की पात्रता वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप देख सकते है कि आप राजस्थान में चल रही सरकारी योजनाओं में किसके लिए पात्र है।

योजनाओं की पहुँच वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप देख सकते है कि कितने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान से जुड़े विभाग

  • चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विभाग परिवार कल्याण
  • राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम
  • स्कूल शिक्षा विभाग
  • माध्यमिक शिक्षा
  • उच्चतम और तकनीकी शिक्षा
  • कृषि विभाग
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों का निदेशालय
  • अल्पसंख्यक विभाग
  • पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास
  • श्रम विभाग
  • विशेष योजनाएँ
  • उद्योग विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • मत्स्य पालन विभाग
  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
  • स्थानीय स्वशासन
  • राजस्थान राज्य परिवहन निगम
  • सैनिक कल्याण विभाग

जन सूचना पोर्टल राजस्थान के प्रमुख विभागों एवं योजनाओं के डायरेक्ट लिंक

सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी (Social Security Pension Beneficiary)Click Here
महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक (MGNREGA Worker)Click Here
ई-पंचायत (E-Panchayat)Click Here
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना (MNDY/MNJY)Click Here
आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा (AB-MGRSBYClick Here
सूचना का अधिकार (RTI)Click Here
शाला दर्पण (Shala Darpan)Click Here
छात्रवृत्ति (Scholarship Scheme)Click Here
पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारी (Palanhar Yojana and Beneficiaries Information)Click Here
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन)- Public Distribution System (Ration)Click Here
गिरदावरी की नकल (Copy of Girdawari)Click Here
ई-मित्र कियोस्कों की जानकारी (E-Mitra Kiosks Information)Click Here
श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी (Labor Cardholder Information)Click Here
विशेष योग्यजनों की जानकारी  (Specially abled Person Information)Click Here
बिजली के उपभोक्ताओं से सम्बन्धित जानकारी (Information about Electricity Users)Click Here
पीएम किसान सम्मान निधि योजना  (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)Click_Here
राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) – Revenue Department (Digital Sign Jamabandi)Click Here

संपर्क (Sampark)
Click Here
रोज़गार Employment, बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति  (Unemployment allowance status)Click Here
राजस्थान पुलिसClick Here
ई-मित्र प्लस e-Mitra+Click Here
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम – Rajasthan Skill & Livelihoods Development Corporation (RSLDC)Click Here
समेकित बाल विकास सेवाएँ (Integrated Child Development Services)Click Here
निदेशालय महिला अधिकारिता – जनउपयोगी सेवाएँ  (Directorate of Women Empowerment)Click Here
ई-वे बिल (E-Way Bill)Click Here
राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचना (Raj Udyog mitra)Click Here
एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचना (MSME 1-6 Licenses Application Information)Click Here
जीएसटी- वाणिज्यिक कर विभाग -GSTClick Here
राजस्थान कर बोर्ड (Rajasthan Tax Board)Click Here
कृषि विभाग – Department of AgricultureClick Here
राज्य बीमा और प्रावधायी निधि विभाग – State Insurance & Provident Fund DepartmentClick Here
उच्च और तकनीकी शिक्षा – Higher & Technical EducationClick Here
जनजाति क्षेत्रीय विकास -Tribal Area DevelopmentClick Here
राज्य राजस्व आसूचना निदेशालय – State Directorate of Revenue IntelligenceClick Here
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना – Chief Minister Small Scale Industry Promotion SchemeClick Here
सामाजिक न्याय छात्रवृत्ति Social Justice ScholarshipClick Here
केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाए Major Public Welfare Schemes Run By the Central / State GovernmentClick Here
गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणाली Pregnancy, Child Tracking & Health Services Management SystemClick Here
लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्र License Renewal Application FormClick Here
Rajasthan Public Service CommissionClick Here
Senior Citizen Pilgrimage Scheme (वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना)Click Here

जन सूचना पोर्टल राजस्थान के लाभ एवं विशेषताएं

  • जन सूचना पोर्टल राजस्थान का लाभ राजस्थान के सभी नागरिक घर बैठे उठा सकते है।
  • अब राजस्थान में रहने वाले नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है।
  • जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी पारदर्शी है। इससे राजस्थान में रहने वाले नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होती है।
  • जन सूचना पोर्टल राजस्थान के माध्यम से आपको किसी भी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है। इन योजनाओ में आवेदन करके आप उस योजना का लाभ उठा सकते है।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान का उद्देश्य

  • जन सूचना पोर्टल से पहले लोगों को योजनाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए को एक ही वेब पोर्टल जन सूचना पोर्टल राजस्थान की शुरूआत की है जिससे राजस्थान में रहने वाले सभी नागरिकों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाया जा सके।
  • राजस्थान में रहने वाले सभी नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ देना है।
  • जन सूचना पोर्टल नागरिकों को सेवाओं को पहुंचाने और शासन के साधनों पर आवश्यक नजर रखने के लिए बेहतर रूप से तैयार किया गया है।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर शिकायत दर्ज कैसे करें?

Step- 01

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा, इसमें आपको नीचे scroll करना है और Help Desk वाले बटन पर क्लिक करना है।

Website Link : Click Here

Step- 02

इसमें आपको Toll Free Number और Email I’d दिखाई देंगी। जिस पर संपर्क करके अपनीं समस्या का समाधान मिल सकता है।

आपको सभी Scheme Wise Nodal Officer List भी दिखाई देती हैं। आप जिस योजना से सम्बन्धित शिकायत करना चाहते हैं, उस योजना के Nodal Officer के Mobile Number और Email I’d पर संपर्क कर सकते हैं।

View More 🎓

Join Us 😇

HeadingLinks
Join WhatsApp Group LinkClick Here
Join Telegram Group LinkClick_Here

Follow Now:

Leave a Comment