Rajasthan University Jaipur Exam Form 2024 : राजस्थान यूनिवर्सिटी (RU) जयपुर के द्वारा UG, PG और integrated Courses कक्षाओं में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के एग्जाम फॉर्म शुरू हो गए है। सभी अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर एग्जाम फॉर्म 04 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक भरे जाएंगे।
Event
Date
आवेदन प्रारंभ तिथि
04 दिसंबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि
14 दिसंबर 2024
Curriculum
Three/Four Year Bachelor of Arts/Science/Commerce/B.SC. Bio-Tech./B.Sc. Home Scince/ Bachelor of Computer Application/Bachelor of Business Administration/ Bachelor of Performing Arts/Bachelor of Visual Arts (B.A., B.Sc., B.Com., B.Sc. Bio-Tech., B.Sc. Home Science, B.C.Α., Β.Β.Α., Β.P.A. and B.V.A) तृतीय सेमेस्टर के Regular Students
Three/Four Year Bachelor of Arts/Science/Commerce (B.A., B.Sc., B.Com.) तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के स्वयंपाठी परीक्षार्थी
बी.ए. बी.एस.सी. एवं बी. कॉम पार्ट ।। एवं ।।। (पास/ऑनर्स) व श्नातकोत्तर (वार्षिक पद्धति) पूर्वाद्ध / उत्तर्रार्द्ध (समस्त नियमित, पूर्व छात्र व स्वयंपाठी परीक्षार्थी)
बी.एस.सी. (होम साईस. बायोटेक), बी.सी.ए., बी.बी.ए. (वार्षिक पद्धति), बी.पी.ए./ विज्यूअल आर्टस्/बी. म्यूजिक/बी. डिजाईन, बी.ए. (डीफ एण्ड राम्ब) पार्ट ।। एवं ।।। (समस्त नियमित एवं पूर्व छात्र)
समस्त एकवर्षीय सर्टीफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एड-ऑन कोर्सेज, मॉडर्न यूरोपियन लेंग्वेजेज (सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा) (समस्त नियमित परीक्षार्थी), पी.जी. डिप्लोमा इन रिहेबिलिटेशन साईक्लोजी एवं पी.जी. डिप्लोमा इन योगा (वार्षिक परीक्षा पद्धति / सेमेस्टर परीक्षा पद्धति)
बी.एड./बी.एस.सी. बी.एड./बी.ए.बी.एड/एल.एल.बी. पार्ट-। (पूर्व विद्यार्थी) एवं पार्ट-II/III/IV (Regular एवं पूर्व Students) एवं समस्त विधि डिप्लोमा (समस्त Regular Students)
नोट :
आवश्यक दिशा-निर्देश का विश्वविद्यालय वेबसाईट पर अवलोकन करें।
सर्वर डाउन की समस्या से बचने के लिए, आवेदन की अंतिम तिथि का इन्तजार नहीं करें।
विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गयी पूर्व विज्ञप्ति क्रमांकः परीक्षा/2024/2501 दिनांक 13.11.2024 का अवलोकन करें
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने में आ रही तकनीकी समस्याओं के निवारण हेतु हेल्प लाईन नम्बर 7726953531,7688828545 अथवा टोल फ्री नम्बर 18001806433 एवं आई.सी.आई.सी. बैंक का हेल्प लाईन नम्बर 9372505528 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
परीक्षा संबंधी अन्य सगरत सूचनाओं हेतु वेबसाईट www.uniraj.ac.in, https://erp.univraj.org www.univraj.org का निरन्तर अवलोकन करें।
Rajasthan University Jaipur Exam Form 2024 सामान्य निर्देश
समस्त निदेशक, पी.जी. स्कूल्स एवं प्राचार्य, संघटक/ सम्बद्ध महाविद्यालयों को प्रेषित कर लेख है कि यह सुनिश्चित करें कि नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्रों की अलग-अलग प्रति/हार्ड कॉपी वांछित दस्तावेजों सहित विशेष रूप से राजस्थान बोर्ड के अतिरिक्त अन्य बोर्ड / विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का मूल माईग्रेशन प्रमाण पत्र नामांकन पत्र के साथ संलग्न हैं एवं सही है। निर्धारित परीक्षा शुल्क का विवरण, दिशा-निर्देश में अंकित है जो विश्वविद्यालय वेबसाईट www.uniraj.ac.in, https://erp.univraj.org www.univraj.org पर उपलब्ध है। विश्वविद्यालय से किसी भी प्रकार के पत्र व्यवहार में कृपया परीक्षा केन्द्र / महाविद्यालय कोड़ आवश्यक रूप से अंकित करें।
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष (प्रथम/द्वितीय सेमेस्टर) हेतु आवंटित सीटों एवं आवंटित विषयों के अनुसार ही नियमित छात्रों से परीक्षा आवेदन सह नामांकन पत्र भरवाए गए है. इस आशय का शपथ पत्र संबंधित प्राचार्य द्वारा परीक्षा फार्मो के साथ संलग्न करना होगा।
पूर्व की भांति केवल स्वयंपाठी छात्रों हेतु ही उनके परीक्षा आवेदन पत्र नामांकन पत्र का अग्रेषण का शुल्क रु. 8/- प्रति छात्र देय होगा, बिन्दु संख्या-1 (अ) की पूर्ण पालना नहीं करने पर देय शुल्क राशि में से कटौती होगी।
निदेशक, इन्फोनेट सेंटर, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर को प्रेषित कर लेख है कि सूचना को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रसारित करवाने की व्यवस्था करें।
वित्त नियंत्रक एवं वित्तीय सलाहकार, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर को प्रेषित कर लेख है कि वे यह सुनिश्चित करने का श्रम करें कि परीक्षा-2025 हेतु बैंक गेटवे द्वारा जमा किये गये परीक्षा शुल्क राशि विश्वविद्यालय के मुख्य बैंक खातों में जमा करवा दी गई है एवं जमा विवरण प्राप्त कर Reconciliation करवाने का श्रम करें।
जनसम्पर्क अधिकारी, राजस्थान विश्वविद्यालय को प्रेषित कर लेख है कि उक्त सूचना को विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार के जयपुर एवं दौसा में प्रसारित होने वाले मुख्य समाचार पत्रों (राजस्थान पत्रिका व दैनिक भास्कर) में समाचार के रूप प्रकाशित करवाने की व्यवस्था करें।
प्रबन्धक, आई.सी.आई.सी.आई, बैंक, बापू नगर ब्रांच, विश्वविद्यालय केम्पस, जयपुर को भेजकर लेख है कि परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन माध्यम से जमा परीक्षा शुल्क का Real Time Integration प्रक्रिया अपनाते हुये उसकी जानकारी संबंधित परीक्षा फॉर्म भरवाने वाली कम्प्यूटर फर्म को प्रेषित करें। यदि किसी परीक्षार्थी का भुगतान Real Time Integration प्रक्रिया में सफल ना होने पर तत्काल रिफंड करें जिससे परीक्षार्थी / विश्वविद्यालय फीस रिफंड हेतु अनावश्यक परेशान ना हो।
निजी सचिव, कुलपति / कुलसचिव/निजी सहायक, परीक्षा नियंत्रक, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।
समस्त उप-कुलसचिव/सहायक कुलसचिव/ अनुभाग अधिकारी परीक्षा संचालन व गोपनीय अनुभाग/शैक्षणिक -द्वितीय / सेलर-।।।/परीक्षा विविध, रिकार्ड शाखा, रोकड़ शाखा, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।
संबंधित कम्प्यूटर फर्म को इस निर्देश के साथ की विज्ञप्ति में उल्लेखित किये गये समस्त पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के ऑनलाईन परीक्षा आवेदन फॉर्म उक्तानुसार घोषित की गयी तिथियों में अनिवार्य रूप से जारी किया जाना सुनिश्चित करें।
Rajasthan University Jaipur Exam Form 2024 Apply Online
Heading
Links
आवेदन प्रारंभ तिथि
04 दिसंबर 2024
अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क
14 दिसंबर 2024
राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर एग्जाम फॉर्म आवेदन लिंक