banner

Rajasthan 10th Pass Driver Syllabus 2025 : राजस्थान 10वीं पास ड्राइवर भर्ती सिलेबस जारी, यहां से PDF डाउनलोड करे

Rajasthan 10th Pass Driver Syllabus 2025 : राजस्थान 10वीं पास ड्राइवर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के द्वारा राजस्थान 10वीं पास ड्राइवर भर्ती 2025 का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। राजस्थान 10वीं पास ड्राइवर भर्ती 2025 का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

Rajasthan 10th Pass Driver Syllabus 2025 Outline

संगठन का नामRSSB
कुल पद2756
नौकरी स्थानराजस्थान
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन अंतिम तिथि25 मार्च 2025
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rssb.rajasthan.gov.in/

Rajasthan 10th Pass Driver Syllabus Exam Pattern 2025

क.सं.SubjectQuestion
01सामान्य हिन्दी30
02सामान्य अंग्रेजी15
03सामान्य ज्ञान50
भूगोल10
इतिहास, कला एवं संस्कृति (राजस्थान)10
भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था10
सामान्य विज्ञान05
सम-सामयिक घटनाएं10
बेसिक कम्प्यूटर05
04सामान्य गणित25
कुल योग150

नोट :

  1. राजस्थान 10वीं पास ड्राइवर भर्ती परीक्षा पेपर करने के लिए परीक्षार्थियों को 02 घण्टे का समय दिया जाएगा।
  2. अधिकतम पूर्णांक 200 अंक का होगा।
  3. सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होगें।
  4. किसी प्रश्न के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी के प्राप्तांकों में से उस प्रश्न के पूर्णांक का एक-तिहाई (1/3) अंक काटा जावेगा।

Rajasthan 10th Pass Driver Syllabus 2025

सामान्य हिन्दी :

संज्ञा, सर्वनाम, किया एवं विशेषण तत्सम तदभव, देशज एवं पर्यायवाची एवं विलोम शब्द वाक्यांश के लिए एक शब्द, सभ्य अशुद्धियाँ) जाल के (द) मुहावरे एप लोकोक्ति अपेजी से सबंभिर ज्ञान (मथा कार्यालय पत्र, कार्यालय आदेश अधिसूचना विदेशी शब्दप्रकार एवं संधि-विचोद उपसर्ग एवं प्रत्यार शुद्धि वाक्य शुद्धि (वर्तनी सम्बधित अशुद्धि को प्रोडकन वाक्य से सम्बनियात पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानक हिन्दी शब्द कार्यालयी पत्रों विज्ञाप्ति ज्ञापन परिपत्र, निविदा एवं अर्द्धशासकीय पत्र इत्यादि)।

English :

Tenses/Sequence of Tenses, Voice: Active and Passive, Narration: Direct and Indirect, Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and Vice-Versa, Correction of sentences, words wrongly used, Use of articles and determiners, prepositions, punctuation, Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and Vice-Versa, Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions)

भूगोल :

राजस्थान स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतिया व वन सरंक्षण, जलवायु, जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीले, प्रमुख सिंभाई परियोजनाएँ, जनसंख्या आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन इत्यादि।

राजस्थान का का इतिहास, कला एवं संस्कृति :

ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्य, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यार, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलियों, मेले और त्यौहार, आभूषण, लोक कलाएं, वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियां इत्यादि।

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था :

संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण, राज्य शासन एवं राजनीति के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका, राज्य का प्रशासनिक बाबा मुख्य सचिव जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा, सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।

सामान्य विज्ञान :

भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक, प्रकाश का परावर्तन एवं नियम, आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मानव शरीर संरचना, अंग तंत्र, प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं :

खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि। राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे प्रसिद्ध व्यक्तित्व, राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।

कंप्यूटर :

कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन हार्डवेयर डिवाइस, सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर इत्यादि। कार्यालय अनुप्रयोगों का अवलोकन – एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पॉवर पॉईट, इंटरनेट, ईमेल इत्यादि।

गणित :

महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तय, औसत, लाभ-हानि, प्रतिशत, साधारण व्याज, चक्रवृद्धि ब्याज अनुपात समानुपात, साझा, समय एवं कार्य, समय, चाल एव दूरी, आँकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण इत्यादि।

Rajasthan 10th Pass Driver Syllabus 2025 PDF Download

राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2025 परीक्षा का सिलेबस का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

HeadingLinks
सिलेबस PDF डाउनलोड लिंकClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp Group LinkClick Here
Join Telegram Group LinkClick_Here

View More

Follow Now:

Leave a Comment