banner

How to download Aadhaar Card?

How to download Aadhaar Card? : इस पोस्ट में हम सीखने वाले है कि मोबाइल से बिना किसी एप्प को Download किए aadhaar card कैसे download कर सकते है?

How to download Aadhaar Card?

Step- 01

आधार कार्ड download करने के लिए सबसे पहले आपको Google Chrome ब्राउजर Open करना है।

Step- 02

इसके बाद आपको Uidai aadhaar card download लिख कर search करना है। या इस लिंक https://uidai.gov.in/en/ पर क्लिक करके uidai की website पर जाना है।

  • इसके बाद आपको नीचे scroll करके Get Aadhaar वाले option मे Download Aadhaar वाले लिंक पर क्लिक करना है।

Step- 03

इसके बाद नीचे वाली स्क्रीन खुल जाएगी इसके अंदर आपको Enter Aadhaar Number में अपना आधार कार्ड नंबर भरना है और Enter Captcha में Image में जो captcha code है उसे भरकर Send OTP बटन पर क्लिक करें।

  • जो mobile number आपके आधार कार्ड में लगा है उस मोबाइल नम्बर पर OTP जायेगा।
  • Do you want a masked Aadhaar? इस वाले option को चेक करते है तो आपका आधार कार्ड Download होने के बाद उसमे आधार कार्ड नम्बर दिखाई नही देखा। इसलिए आपको चेक नही करना है।
  • उसके बाद आपको Enter OTP में OTP भरकर Verify & Download बटन पर क्लिक करना है।

Step- 04

इसके बाद आधार कार्ड का PDF Download हो जायेगा। इसके बाद आपको Go To Dashboard वाले बटन पर क्लिक करके Tab को Close कर देना है।

  • इसके बाद आप आधार कार्ड का PDF Open करेगे उसमे आपको Password पूछेगा।
  • Password के अंदर आपको अपने नाम के शुरू के 04 letter Capital में और अपनी जन्म तिथि का वर्ष भरना है बिना किसी space के ,बाद में open पर क्लिक करके आप अपना आधार कार्ड देख सकते है।
  • उदाहरण : आपका नाम Rohit और जन्म तिथि 01/01/2004 तो password होगा ROHI2004

Learn About Gmail

Gmail के बारे में जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

HeadingLinks
Join WhatsApp Group LinkClick Here
Join Telegram Group LinkClick_Here

Follow Now:

Leave a Comment