banner

How to send Email using Gmail?

How to send Email using Gmail? : इंटरनेट की इस दुनिया में हम दैनिक जीवन में मोबाइल का उपयोग मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल और अन्य चीजे एक दुसरे को send करते है। यह सब काम करने के लिए हम अलग-अलग एप्स के माध्यम से दूसरे व्यक्तियों तक पहुंचाते है। इन्ही में से एक Gmail का उपयोग किया जाता है। इसके अंदर एप्लीकेशन लिख कर की send कर सकते है।

How to send Email using Gmail?

Step- 01

Email send करने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल एप्प को Open करना है।

Step- 02

इसके बाद bottom right side मे नीचे Compose वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step- 03

इसके बाद From में आपका ईमेल एड्रेस दिख जायेगा और To वाले option में आपको जिसको ईमेल करना है उसकी ईमेल एड्रेस लिखना है।

  • अगर आपको CC (Carbon Copy) और BCC (Blind Carbon Copy) किसी को भेजना चाहते है तो आपको To वाले ऑप्शन में Right side में डाउन arrow पर क्लिक करके आप इनका उपयोग कर सकते है।
Image

Step- 04

इसके बाद आप जिसको mail भेज रहे है उसके बारे में विषय (Subject) लिखना है।

Image

Step- 05

इसके बाद Compose email में संक्षेप में लिख सकते है।

Step- 06

अगर आप mail के साथ में फोटो या फाइल कुछ भेजना चाहते हैं तो आपको Attach file वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Image

Step- 07

इसके बाद आपको ऊपर के साइड में ही send के बटन पर क्लिक करते ही आपका ईमेल send ho जायेगा।

Image

More About Gmail

Gmail के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

HeadingLinks
Join WhatsApp Group LinkClick Here
Join Telegram Group LinkClick_Here
Follow Now:

Leave a Comment