banner

How to Check Live Train Status?

How to Check Live Train Status? : इस पोस्ट में हम सीखने वाले है कि आप ट्रेन का लाइव स्टेट्स देख सकते है कि ट्रेन अभी कहां है?, किस टाइम पर स्टार्ट होगी, किस प्लेटफॉर्म पर आएगी, ट्रेन अभी कहां तक पहुंची है और अन्य सबंधित जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखने वाले है।

How to Check Live Train Status? 😊

Step- 01

ट्रेन का लाइव स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से Where is my Train ऐप को install करना है।

App Link : Click Here

Step- 02

ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने नीचे दिखाई गई स्क्रीन खुल जायेगी इसमें आपको From Station (कहां से) और To Station (कहां तक) जाना है जगह को भरकर Find Trains पर क्लिक करना है।

  • Train No. /Train Name : टिकट पर आपको ट्रेन नंबर और ट्रेन का नाम दिया हुआ होता है उसे भरकर भी आप ट्रेन का लाइव स्टेट्स देख सकते है।
  • Station Departure board : इसमें आप स्टेशन नाम से भी ट्रेन संबंधित जानकारी को देख सकते है।

Step- 03

Find Trains पर क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रेन का ट्रेन नंबर, ट्रेन का नाम और टाइम दिखाई देगा। इसमें आपको जिस भी ट्रेन में Travel करना है उस पर क्लिक करना है।

  • All Date : इससे आप जिस भी तारीख की ट्रेन देखना चाहते है उसका स्टेट्स चेक कर सकते है।
  • Show Fares : इसमें आप अलग-अलग category में ट्रेन का स्टेट्स देख सकते है जैसे – जनरल टिकट का प्राइस कितना है?

Step- 04

इसके बाद आपको ट्रेन का लाइव स्टेट्स दिख जाएगा कि ट्रेन अभी कहां है?, कब स्टेशन पर आएगी? और कौनसे Platform पर आएगी जानकरी आप देख सकते है।

  • Today : इस पर क्लिक करके आप Date के हिसाब से Filter कर सकते है।
  • Alarm : इस ऑप्शन से आप अलार्म सेट कर सकते है जब ट्रेन उस स्टेशन पर आएगी तो आपको नोटिफिकेशन या अलार्म बज जाएगा।
  • Coach : इस ऑप्शन से आप देख सकते है की ट्रेन में कितने डिब्बे है?, कौनसे नंबर पर है? और सीट भी देख सकते है।
  • Share : इस पर क्लिक करके आप अपने साथ वाले को शेयर कर सकते है।

Step- 05

Coach पर क्लिक करके आप ट्रेन में कितने डिब्बे है?, कौनसे नंबर पर है? और सीट भी देख सकते है।

  • Share : इस पर क्लिक करके आप अपने साथ वाले को शेयर कर सकते है।

Learn More 🎓

Join Us 😇

HeadingLinks
Join WhatsApp Group LinkClick Here
Join Telegram Group LinkClick_Here

Follow Now:

Leave a Comment