banner

Matsya University Alwar Exam Form 2025 : मत्स्य यूनिवर्सिटी अलवर एग्जाम फॉर्म शुरू, आवेदन यहां से करे

Matsya University Alwar Exam Form 2025 : राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर के कोर्सेस के एग्जाम फॉर्म शुरू हो गए है। सभी अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके मत्स्य यूनिवर्सिटी, अलवर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

Matsya University Alwar Exam Form 2025 Notification Details

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर के एग्जाम फॉर्म के आवेदन 31 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक बिना विलम्ब शुल्क के कर सकते है।

आयोजनबिना विलम्ब शुल्क
आवेदन प्रारंभ तिथि31 दिसंबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि12 जनवरी 2025

Matsya University Alwar Exam Form 2025

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर से सम्बद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के नियमित, पूर्व एवं स्वयंपाठी तथा विश्वविद्यालय कैम्पस में अध्ययनरत स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के नियमित एवं पूर्व परीक्षार्थियों हेतु परीक्षा आवेदन पत्र वेबसाईट www.univindia.org पर ऑनलाईन माध्यम से भरने हेतु निम्नानुसार कार्यक्रम घोषित किया जाता है:

Matsya University Alwar Exam Form 2025 Application Fee

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर सभी कोर्सेस की एग्जाम फॉर्म फीस इस प्रकार है :

नोट :- उक्तानुसार परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त निम्नानुसार शुल्क पृथक से देय होगा:

  • प्रायोगिक परीक्षा शुल्क रू. 170/- प्रति प्रश्न-पत्र नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों द्वारा देय होगा।
  • प्रायोगिक प्रशिक्षण शुल्क विज्ञान संकाय हेतु रू. 750/- प्रति विषय एवं विज्ञान संकाय के अतिरिक्त अन्य संकाय हेतु रू. 500/- प्रति विषय स्नातक स्तर के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों द्वारा देय होगा।
  • विकास शुल्क रु. 50/- तथा स्पोर्ट्स बोर्ड शुल्क रू. 50/- प्रत्येक नियमित परीक्षार्थी द्वारा देय होगा।

शारीरिक रूप से विकलांग, नेत्रहीन, मूक बधिर (स्थाई/आंशिक) छात्रों को केवल परीक्षा शुल्क की छूट है। इस संबंध मे कनिष्ठ विशेषज्ञ द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र जो कि चिकित्सा अधिकारी से प्रति हस्ताक्षरित हो, आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है। अन्यथा सामान्य निर्धारित शुल्क देय होगा।

विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित उक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त संबंधित महाविद्यालय द्वारा अन्य कोई शुल्क परीक्षार्थियों से नही लिया जावें।

छात्र सुविधा हेतु हेल्पलाईन नम्बर 9672612656 पर सम्पर्क कर सकते है।

Matsya University Alwar Exam Form 2025 सामान्य निर्देश

नियमित विद्यार्थियों को सेमेस्टर के अन्त में परीक्षा (EoSE) में पात्रता हेतु सतत् मूल्यांकन में न्यूनतम सी-ग्रेड (C-Grade) न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक एवं न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक होगी।

विश्वविद्यालय पी.जी. सेमेस्टर पद्धति हेतु राज विश्वविद्यालय अधिनियम-199-एफ-3 (जे) के तहत 75 प्रतिशत उपस्थिति एवं सतत् मूल्यांकन (Continuous Assessment) में न्यूनतम अकं अर्जित किया जाना सुनिश्चित करते हुये परीक्षा आवेदन पत्र भरे।

सभी परीक्षार्थियों को आवेदन पत्र भरने हेतु ABC ID आवश्यक है। अतः विद्यार्थी परीक्षा आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर स्वयं का मोबाईल नम्बर, ई-मेल आई.डी., आधार नम्बर व ABC ID दर्ज करें। गलत सूचना दर्ज की जाने पर आवेदन पत्र निरस्त की जिम्मेदारी आवेदक की होगी।

परीक्षा विज्ञप्ति एवं दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय वेबसाईट www.rrbmuniv.ac.in पर उपलब्ध है।

परीक्षा शुल्क की अदायगी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में निर्दिष्ट ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से ही करनी होगी। शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान एक बार किये जाने के पश्चात पुनः भुगतान, 24 घण्टे की समयावधि में पोर्टल पर Payment Verify करने पर भुगतान नहीं होने की स्थिति में ही किया जावें। विश्वविद्यालय में जमा परीक्षा शुल्क वापस (Refund) नहीं होगा।

परीक्षार्थी एक समय में केवल एक ही पूर्ण सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पात्र होगा।

Matsya University Alwar Exam Form 2025 Apply Link

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर एग्जाम फॉर्म में आवेदन करने के लिए और ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करना के लिए नीचे दिए गए लिंक पर करे।

HeadingLinks
आवेदन लिंकClick Here
ऑफिसियल नोटिफिकेशनDownload
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp Group LinkClick Here
Join Telegram Group LinkClick_Here

View More

Follow Now:

Leave a Comment