MDSU AJMER UG & PG Exam Form 2024 : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) अजमेर के नियमित/नॉन कॉलिजिएट अभ्यर्थी के फर्स्ट सेमेस्टर के सभी कोर्सेस के यूजी और पीजी एग्जाम फॉर्म शुरू हो गए हैं। सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके MDS यूनिवर्सिटी अजमेर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना अपना आवेदन कर सकते है।
MDSU AJMER UG & PG Exam Form 2024
आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी अपने घर पर रहते हुए उक्त वेबसाइट पर जाकर ऑन लाईन आवेदन कर सकते है तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से घर पर रह कर ही किया जा सकता है। आवेदन पत्र ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भरे जाने की भी व्यवस्था है।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) अजमेर यूजी एग्जाम फॉर्म के आवेदन बिना विलम्ब शुल्क 12 दिसंबर 2024 से अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है।
आयोजन | बिना विलम्ब शुल्क |
---|---|
आवेदन प्रारंभ तिथि | 12 दिसंबर 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 23 दिसंबर 2024 |
कक्षा | बिना विलम्ब शुल्क | विलंब शुल्क रु. 100/- सम्मिलित | परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क सहित |
---|---|---|---|
For Regular & Non collegiate Students (BA/BCom/(B.Sc., Natu.yogic.sc, B.Sc. IT)/BBA/BCA/B.Sc. Home Science, B.Sc. Foods Science & nutrition 1st Semester) | 12.12.2024 से 23.12.2024 | 24.12.2024 से 30.12.2024 | 31.12.2024 से 08.01.2025 |
नियमित, पूर्व छात्र एवं स्वयंपाठी छात्र 1. स्नातकोत्तर परीक्षाएँ (पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध) यथा- M.A., MSc,M.Com एवं डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स 2.स्नातक परीक्षाएँ (तृतीय वर्ष) यथा- बी.ए./बी.कॉम. नियमित एवं पूर्व छात्र 1. बी.एस.सी. (भाग तृतीय) पूर्व छात्र एवं स्वयंपाठी छात्र 1. स्नातक परीक्षाएँ (द्वितीय वर्ष)यथा- बी.ए./बी.कॉम. पूर्व छात्र बी.एससी. पार्ट-द्वितीय UG Second Year (Annual Scheme) Ex. Students B.A.(Hons) / B.Com (Hons) / B.Sc (Hons.) /B.Sc. (Home.Sci), B.Sc. I.T, B.Sc. Nat. YogicScience, BCA UG Third Year (Annual Scheme) Regular& Ex. Students B.A.(Hons) / B.Com (Hons) / B.Sc(Hons.) /B.Sc. (Home.Sci), B.Sc. I.T, B.Sc. Nat. Yogic Science, BCA BA Additional (only for Non Collegiate) | 12.12.2024 से 23.12.2024 | 24.12.2024 से 30.12.2024 | 31.12.2024 से 08.01.2025 |
उपरोक्त वर्णित सभी परीक्षाओं के प्रिन्टेड आवेदन पत्र (हार्ड कॉपी-दो प्रतियों में) संबंधित महाविद्यालय/केन्द्र/विभाग में जमा कराने की अंतिम तिथि | 26.12.2024 | 31.12.2024 | 09.01.2025 |
उपरोक्त वर्णित सभी परीक्षाओं के आवेदन पत्र की विश्वविद्यालय प्रति मय सभी संलग्नकों के जाँच पश्चात् महाविद्यालयों द्वारा विश्वविद्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि | 03.01.2025 | 03.01.2025 | 10.01.2025 |
MDSU AJMER UG & PG Exam Form 2024 सामान्य निर्देश
- परीक्षा सत्र 2024-25 हेतु विज्ञान संकाय के बी.एस.सी. सेम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय में स्वयंपाठी अभ्यर्थी परीक्षा आवेदन नहीं कर सकेंगे।
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (आरबीएसई) से उत्तीर्ण विद्यार्थी, जो नामांकन आवेदन पत्र सहित परीक्षा फॉर्म जमा करवा रहे हैं। वे अहंकारी (क्वालीफाइंग) परीक्षा की मूल अंकतालिका अथवा स्व प्रमाणित छायां प्रति को जनरल गाईड लाईन्स दिनांक २-२२4 में वर्णित निर्देशों के अनुसार जमा करावें।
- आर बी एस के अलावा अन्य बोर्ड यथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आदि से उत्तीर्ण विद्यार्थी अपनी मूल अंकतालिका (ओरिजिनल मार्कशीट) के साथ मूल माइग्रेशन प्रमाण-पत्र भी संलग्न करें।
- अन्य सभी अभ्यर्थी जो कि महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में वर्तमान में नामांकित (इनरोल्ड) हैं दे अर्हकारी (क्वालीफाइंग) परीक्षा / परीक्षाओं की अंकतालिका की स्व प्रमाणित छाया प्रति (फोटो स्टेट) संलग्न करें।
- नियमित अभ्यर्थी उक्त दस्तावेज नामांकन आवेदन पत्र (इनरोलमेंट फॉर्म) के साथ संलग्न करें तथा पूर्व छात्र (एक्स) एवं स्वयंपाठी (नॉन-कॉलेजिएट) अभ्यर्थी उक्त दस्तावेज परीक्षा आवेदन पत्र (एग्जाम फॉर्म) के साथ संलग्न करें। 3. स्नातक कला में वैकल्पिक विषय के रूप में तीन साहित्य विषय तथा तीन प्रायोगिक विषय चयन करने की अनुमति नहीं है।
- स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को निम्नलिखित विषयों में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जावेगी- लाइव स्टॉक एवं डेयरिंग, टैक्सटाइल डाइंग एण्ड प्रिन्टिग, ड्राइम एण्ड पेन्टिग, फिजिकल एजुकेशन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं मनोविज्ञान।
- स्वयंपाठी पुरूष परीक्षार्थियों को गृह विज्ञान वैकल्पिक विषय के रूप में चयन करने की अनुमति नहीं दी जावेगी। 6. स्नातक कला वर्ग के स्वयंपाठी छात्र प्रायोगिक विषय का चयन करने पर आवेदन भरते समय उसी महाविद्यालय का चयन करें जहाँ यह विषय नियमित छात्रों हेतु उपलब्ध हो।
- उपर्युक्त तालिका में वर्णित परीक्षाओं के अतिरिक्त परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन पत्र ऑन लाइन आरम्भ होने की तिथि शीघ्र घोषित की जावेगी। इसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट व्ब्ल्यू.एमडीएसयूएग्जाम.आर्ग तथा व्ब्ल्यू.एमडीएसयूएग्जाम.नेट पर उपलब्ध कराई जावेगी।
- विस्तृत जानकारी के लिए वैबसाईट पर उपलब्ध आवेदन पत्र भरने संबंधी निर्देश तथा स्नातकोत्तर हेतु दिश का अवलोकन करें।
- अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा सम्बन्धी जानकारी के लिए वैबसाईट एमडीएसयूएग्जाम.ओ एमडीएसयूएग्जाम.नेट का निरन्तर अवलोकन करें तथा इसके अतिरिक्त कार्यालय समय में प्रातः 09.00 से के बीच हैल्प लाइन नम्बर 9460713224 सम्पर्क किया जा सकता है।
MDSU AJMER UG & PG Exam Form 2024 Apply Online
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) अजमेर यूजी और पीजी एग्जाम फॉर्म का आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कर सकते है।
Heading | Links |
---|---|
नोटिफिकेशन जारी तिथि | 12 दिसंबर 2024 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification 1 | Download |
Official Notification 2 | Download |
Fees Structure | Download |
PG Instruction | Download |
Join WhatsApp Group Link | Click Here |
Join Telegram Group Link | Click_Here |
Learn More
- MDSU AJMER BA Semester Syllabus PDF Download
- MDSU AJMER BSc Semester Syllabus PDF Download
- VMOU Kota Syllabus PDF Download
- MLSU Udaipur Syllabus PDF Download
- Rajasthan University Jaipur Syllabus PDF Download 2024-25
- राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे देखें?
- How to Book IRCTC Train Ticket?
- How to Book General Train Ticket?
- How to Check Live Train Status?
- Aadhaar Card Download?
- Jan Aadhaar Card Download?
- PAN Card Download?
- How to Download Ration Card?
- Generations of Computer
- Difference between IP Address and MAC Address
- What is Software? and its types
- Computer Hardware
- Save Photos in Google Drive
- Top 10 Google Search Tips and Tricks
- Difference between Gmail and Email?
- How to Create Gmail account?
- How to send Email using Gmail?
- How to add and Update Personal information in Gmail?
- How to Save Contact number in Gmail?