Rajasthan University Jaipur UG & PG Exam Form 2024 : राजस्थान यूनिवर्सिटी (RU) जयपुर के द्वारा UG और PG कक्षाओं में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर के नियमित परीक्षार्थी एवं प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के स्वयंपाठी (Non-Collegiate or Private) परीक्षार्थी तथा स्नातकोत्तर / व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर एवं व्यावसायिक वार्षिक पद्धति आधारित पाठ्यक्रमों के पार्ट-प्रथम के परीक्षा फॉर्म सभी अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan University Jaipur UG & PG Exam Form 2024
राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर यूजी और पीजी के एग्जाम फॉर्म 14 नवंबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक भरे जाएंगे।
- बढ़ाई गई अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2024
- दुबारा बढ़ाई गई अंतिम तिथि : 05 दिसंबर 2024
Curriculum |
---|
Three/Four Year Bachelor of Arts/Science/Commerce/ B.SC. Bio-Tech./B.Sc. Home Scince/Bachelor of Computer Application/Bachelor of Business Administration/Bachelor of Performing Arts/ Bachelor of Visual Arts (B.A., B.Sc., B.Com., B.Sc. Bio-Tech., B.Sc. Home Science, B.C.A., B.B.A., B.P.A. and B.V.A) प्रथम सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थी |
Three/Four Year Bachelor of Arts/Science/Commerce (B.A., B.Sc., B.Com.) प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के स्वयंपाठी परीक्षार्थी |
स्नातकोत्तर / व्यावसायिक पाठ्यक्रम (सेमेस्टर पद्धति) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के नियमित / पूर्व विद्यार्थी |
बी.एड./बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड./एल.एल.बी. पार्ट-प्रथम के नियमित/पूर्व विद्यार्थी |
नोट :
- परीक्षा स्नातक/ स्नातकोत्तर स्तर की वार्षिक पद्धति की परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने हेतु शीघ्र ही पृथक से विज्ञप्ति जारी की जावेगी।
- सर्वर डाउन की समस्या से बचने के लिए, आवेदन की अंतिम तिथि का इन्तजार नहीं करें।
- परीक्षा संबंधी समस्त सूचनाओं हेतु वेबसाईट www.uniraj.ac.in एवं www.univraj.org का निरन्तर अवलोकन करें।
Rajasthan University Jaipur UG & PG Exam Form Fees 2024
राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर यूजी के एग्जाम फॉर्म फीस न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत प्रत्येक सेमेस्टर रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए शुल्क 1600/- तथा Non-Collegiate स्टूडेंट्स के लिए शुल्क 5560/- रखा गया है।
Under Graduate Semester Scheme (NEP-2020) Exam. 2024-25
Class | Fees | Fees for PH |
---|---|---|
Regular Students each semester | 1600/- | 470/- |
Non-Collegiate Students Both semester | 5560/- | 2790/- |
राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर यूजी और पीजी के एग्जाम फॉर्म की फीस सम्बन्धित की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखे।
Rajasthan University Jaipur UG & PG Exam Form 2024 सामान्य निर्देश
- विश्वविद्यालय के समस्त नव प्रवेशित पाठ्यक्रमों में नियमित विद्यार्थियों का CSV File के माध्यम से ही आवेदन होगा।
- NEP में UG के नियमित विद्यार्थियों को सेमेस्टर के अन्त में परीक्षा (EoSE) में पात्रता हेतु सतत् मूल्यांकन में
- न्यूनतम सी-ग्रेड (C-Grade) (न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक) व न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक होगी।
- विश्वविद्यालय पी.जी. सेमेस्टर पद्धति हेतु अधिनियम-199-F-3(J) के तहत 75 प्रतिशत उपस्थिति एवं सतत् मूल्यांकन (Continuous Assessment) में न्यूनतम अंक अर्जित किया जाना सुनिश्चित करते हुये परीक्षा आवेदन पत्र भरें।
- परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु ABC ID आवश्यक है। अतः विद्यार्थी परीक्षा आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर स्वयं का मोबाईल नम्बर, ई-मेल आई.डी., आधार कार्ड नम्बर व ABC ID दर्ज करें, गलत सूचना दर्ज की जाने पर आवेदन पत्र निरस्त की जिम्मेदारी आवेदक की होगी।
- परीक्षा विज्ञप्ति एवं विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाईट www.uniraj.ac.in and www.univraj.org पर उपलब्ध है। परीक्षा संबंधी कतिपय नियमों के लिए परिशिष्ठ “अ, ब, स एवं द” देखें। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय हैण्डबुक के संबंधित अधिनियम विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फॉर्म अग्रेषित करने संबंधी प्रक्रिया हेतु दिशा-निर्देशों का अवलोकन करें।
- परीक्षा शुल्क की अदायगी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में विनिर्दिष्ट ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से होगी। परीक्षा शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान किये जाने के पश्चात् 24 घंटे की समयावधि में पोर्टल पर Payment Verify की जाँच करने पर यदि Payment Not Success होता है (भुगतान नहीं होता है) तब पुनः (दुबारा) भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ करें। निर्धारित समयावधि से पूर्व अतिरिक्त भुगतान की जिम्मेदारी आवेदक की होगी तथा विश्वविद्यालय में जमा परीक्षा शुल्क वापस (Refund) नहीं होगा।
- यदि Payment Success के उपरान्त भी यदि आवेदक जानबूझकर एक से अधिक परीक्षा आवेदन के लिए भुगतान किया जाता है तो समस्त जिम्मेदारी आवेदक की होगी, तथा विश्वविद्यालय में जमा अतिरिक्त परीक्षा शुल्क वापस (Refund) नहीं होगा।
- परीक्षा आवेदन पत्र भरने से पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अवलोकन करें। परीक्षा आवेदन पत्र तथा नामांकन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी पर यथा स्थान हस्ताक्षर मय आवश्यक दस्तावेजों तथा पूर्व में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण सभी अंकतालिकाओं के साथ आगामी दो कार्य दिवसों में, संबंधित महाविद्यालय/विभाग में आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा। परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्र जमा नहीं कराने की स्थिति में प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जावेगा। परीक्षार्थियों द्वारा डाक से प्रेषित परीक्षा आवेदन सह नामांकन पत्र को स्वीकार नहीं होगा। अतः निर्धारित समय में संबंधित महाविद्यालय में ही परीक्षा सह नामांकन आवेदन पत्र जमा करायें। महाविद्यालयों द्वारा अग्रेषित परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्र ही स्वीकार होंगे।
- संबंधित महाविद्यालय एवं परीक्षार्थी स्पष्टतया नोट करे कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्र/छात्राओं को एक बार ही नामांकन संख्या आवंटित की जाती है, भविष्य में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के संदर्भ में आवंटित की गयी नामांकन संख्या पूर्ववत (Same as already allotted) रहेगी।
- स्नातक (कला/विज्ञान) परीक्षा में जिन स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने प्रायोगिक विषय का चयन किया है उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। अतः प्रायोगिक विषयों के प्रशिक्षण हेतु संबंधित महाविद्यालयों में सम्पर्क करें, अन्यथा वे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
- परीक्षार्थी एक समय में केवल एक ही पूर्ण सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पात्र होगा।
- परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्र भरने सम्बन्धी समस्या के लिए हेल्पलाईन नम्बर 7726953531, 7688828545 अथवा टोल फ्री नम्बर 18001806433 एवं आई.सी.आई.सी. बैंक का हेल्प लाईन नम्बर 9372505528 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Rajasthan University Jaipur UG & PG Exam Form 2024 Apply Online
Heading | Links |
---|---|
अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क | 05 दिसंबर 2024 |
राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर यूजी एग्जाम फॉर्म आवेदन लिंक | Click Here |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Download |
बढ़ाई गई अंतिम तिथि ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Download |
दुबारा बढ़ाई गई अंतिम तिथि ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Download |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group Link | Click Here |
Join Telegram Group Link | Click_Here |
View More
- UPSSSC Health Worker Vacancy 2024
- ITBP Telecom Vacancy 2024
- Railway Vacancy 2024
- राजस्थान रीट लेवल 1 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से PDF डाउनलोड करे
- राजस्थान रीट लेवल 2 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से PDF डाउनलोड करे
- राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस जारी, यहां से PDF डाउनलोड करे
- MGSU Bikaner Syllabus PDF Download
- MLSU Udaipur Syllabus PDF Download
- MDSU AJMER BSc BEd Old Question Papers Download
- MDSU AJMER BA Semester Syllabus PDF Download
- MDSU AJMER BSc Semester Syllabus PDF Download
- VMOU Kota Syllabus PDF Download
- Rajasthan University Jaipur Syllabus PDF Download 2024-25
- राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे देखें?