Shekhawati University Sikar Exam Form 2025 : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय (PDUSU) सीकर के द्वारा सभी कोर्सेस के यूजी और पीजी एग्जाम फॉर्म शुरू हो गए हैं। सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पीडीएसयू सीकर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
Shekhawati University Sikar Exam Form 2025 Notification Details
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय (PDUSU) सीकर यूजी और पीजी एग्जाम फॉर्म के आवेदन बिना विलम्ब शुल्क 01 जनवरी 2025 से अंतिम तिथि 09 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है।
आयोजन | बिना विलम्ब शुल्क |
---|---|
आवेदन प्रारंभ तिथि | 01 जनवरी 2025 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 09 जनवरी 2025 |
Shekhawati University Sikar Exam Form 2025
सक्षम स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न शैक्षणिक विभागों एवं समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक (प्रथम एवं तृतीय) सेमेस्टर, स्नातकोत्तर (प्रथम) में सम्मिलित होने वाले समस्त नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय वेबसाईट www.shekhauniexam.in पर ऑनलाईन माध्यम से भरे जाने हेतुकार्यक्रम निम्नानुसार घोषित किया जाता हैः
पाठ्यक्रम | बिना विलम्ब शुल्क के | 100 रू. विलम्ब शुल्क सहित तिथि | दोगुना (Double) परीक्षा शुल्क के साथ |
---|---|---|---|
BA,BSc, BCom, BBA एवं BCA के (प्रथम एवं तृतीय) सेमेस्टर के नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी | 01.01.2025 से 09.01.2025 | 10.01.2025 से 12.01.2025 | 13.01.2025 से 15.01.2025 |
MA, MSc. MCom, MBA, MCA, LLM एवं MJMC के प्रथम सेमेस्टर के नियमित परीक्षार्थी | 01.01.2025 से 09.01.2025 | 10.01.2025 से 12.01.2025 | 13.01.2025 से 15.01.2025 |
नोट:-
- स्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों की परीक्षा जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है।
- सर्वर डाउन की समस्या से बचने के लिए, आवेदन की अंतिम तिथि का इन्तजार ना करें।
- परीक्षा संबंधी समस्त सूचनाओं हेतु वेबसाईट www.shekhauni.ac.in का निरन्तर अवलोकन करें।
Shekhawati University Sikar Exam Form 2025 Form Fee
सक्षम स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार सेमेस्टर परीक्षा के शुल्क निर्धारण हेतु गठित समिति की अनुशंसानुसार सेमेस्टर परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क निम्नानुसार है :
Examination Fees Schedule
UG/PG Semester-I & III | Fees Prescribed | With Due Paper |
---|---|---|
Regular Students (UG) | 1300/-each semester | 1870/- |
Non-Collegiate Students (UG) | 2100/-each semester | 2670/- |
Regular Students (PG) | 1860/-cach semester | 2430/- |
Non-Collegiate Students (PG) | 2360/-cach semester | 2930/- |
Note:- In addition to above fee schedule following fees shall also be charged:-
- Practical Fee@Rs.100/- per paper for Regular and Non-Collegiate category students.
- Practical Training Fees of Rs. 1000/- per subject (for each semester) shall be charged from Non-Collegiate Students in subjects with practical paper belong to Science Faculty, whereas Rs. 700/- per paper (for each semester) shall be charged from the same category of students belonging to other than Science faculty.
- Enrolment and Eligibility Fees Rs. (300/- +300/-) for students, (if not already enrolled) will be paid with Exam Fees. However students of Board of Secondary Education, Rajasthan, Ajmer will be exempted from paying Eligibility Fees.
Shekhawati University Sikar Exam Form 2025 सामान्य निर्देश
नियमित विद्यार्थियों को सेमेस्टर के अन्त में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक होगी।
परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु ABC ID आवश्यक है। अतः विद्यार्थी परीक्षा आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर स्वयं का मोबाईल नम्बर, ई-मेल आई.डी., आधार कार्ड नम्बर व ABC ID दर्ज करें।
परीक्षा विज्ञप्ति एवं विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाईट www.shekhauni.ac.in पर भी उपलब्ध है। परीक्षा संबंधी कतिपय नियमों के लिए परिशिष्ठ “अ” देखें। महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फॉर्म अग्रेषित करने संबंधी प्रक्रिया हेतु दिशा-निर्देशों का अवलोकन करें।
परीक्षा शुल्क की अदायगी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में विनिर्दिष्ट ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से ही होगी। परीक्षा शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान एक बार किये जाने के पश्चात् पुनः (दुबारा) भुगतान, 24 घंटे की समयावधि में पोर्टल पर Payment Verify करने पर भुगतान नहीं होने की स्थिति में ही ही किया जावे। विश्वविद्यालय में जमा परीक्षा शुल्क वापस (Refund) नहीं होगा।
परीक्षा आवेदन पत्र भरने से पूर्व विद्यार्थी विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अवलोकन करें। परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन पत्र तथा नामांकन आवेदन पत्र की तीन हार्ड कॉपी डाउनलोड कर उस पर यथा स्थान हस्ताक्षर मय आवश्यक दस्तावेजों तथा पूर्व में उत्तीर्ण / अनुत्तीर्ण सभी अंकतालिकाओं के साथ आगामी दो कार्य दिवसों में, दो प्रतियों (एक महाविद्यालय प्रति एवं एक विश्वविद्यालय प्रति) में संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा। परीक्षा आवेदन पत्र की एक प्रति परीक्षार्थी अपने पास सुरक्षित रखें। परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्र जमा नहीं कराने की स्थिति में प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जावेगा। परीक्षार्थियों द्वारा डाक से प्रेषित परीक्षा आवेदन सह नामांकन पत्र स्वीकार नहीं होगा। अतः निर्धारित समय में संबंधित महाविद्यालय में ही परीक्षा सह नामांकन आवेदन पत्र जमा करायें। महाविद्यालयों द्वारा अग्रेषित परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्र ही स्वीकार होंगे।
स्नातक (कला/विज्ञान) परीक्षा में जिन स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने प्रायोगिक विषय का चयन किया है उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में परिशिष्ट ‘अ’ के बिन्दु संख्या 10 का सावधानीपूर्वक अवलोकन कर लेवें। तदानुसार प्रायोगिक विषयों के प्रशिक्षण हेतु संबंधित महाविद्यालयों में सम्पर्क करें, अन्यथा वे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
परीक्षा आवेदन सह नामांकन आवेदन पत्र भरने सम्बन्धी समस्या के लिए हेल्पलाईन नम्बर 7398532208 एवं 8960032208 एवं आई.सी.आई.सी. बैंक का हेल्प लाईन नम्बर 9372505528 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Shekhawati University Sikar Exam Form 2025 Apply Online
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय (PDUSU) सीकर एग्जाम फॉर्म में आवेदन करने के लिए और ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करना के लिए नीचे दिए गए लिंक पर करे।
Heading | Links |
---|---|
आवेदन लिंक | Click Here |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Download |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group Link | Click Here |
Join Telegram Group Link | Click_Here |
Learn More
- राजस्थान 10वीं पास ड्राइवर भर्ती 2756 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, यहां से आवेदन करे
- राजस्थान 10वीं पास ड्राइवर भर्ती सिलेबस जारी, यहां से PDF डाउनलोड करे
- राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां से आवेदन करे
- राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2041 पदों पर नोटिफिकेशन जारी
- राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती सिलेबस जारी, यहां से PDF डाउनलोड करे
- SBI बैंक क्लर्क भर्ती 13735 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन यहां से करे
- राजस्थान कनिष्ठ तकनीकी सहायक और लेखा सहायक भर्ती 2600 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, यहां से आवेदन करे
- राजस्थान कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती सिलेबस जारी, यहां से PDF डाउनलोड करे
- राजस्थान लेखा सहायक भर्ती सिलेबस जारी, यहां से PDF डाउनलोड करे
- राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 803 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, यहां से आवेदन करे
- राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती सिलेबस जारी, यहां से PDF डाउनलोड करे
- MGSU Bikaner Syllabus PDF Download
- MLSU Udaipur Syllabus PDF Download
- MDSU AJMER BSc BEd Old Question Papers Download
- MDSU AJMER BA Semester Syllabus PDF Download
- MDSU AJMER BSc Semester Syllabus PDF Download
- VMOU Kota Syllabus PDF Download
- Rajasthan University Jaipur Syllabus PDF Download 2024-25
- राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे देखें?