banner

Computer Hardware

Computer Hardware : इस पोस्ट में हम सीखने वाले है कि हार्डवेयर क्या है? और इसके पार्ट्स कौन-कौन से होते है?

What is Hardware?

  • कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर का एक भौतिक उपकरण है जिसे हम देख और छू सकते हैं।
  • उदाहरण – कीबोर्ड, CPU (Central Processing Unit), मॉनिटर आदि। इन devices का उपयोग हम कंप्यूटर ऑपरेशन को control करने के लिए करते है।

Computer Hardware Components –

सॉफ्टवेयर को मुख्यत: चार भाग है –

  • Input Device
  • Processing Device
  • Output Device
  • Storage Device

Input Device –

  • इनपुट डिवाइस में यूजर कंप्यूटर के साथ direct interact करता है और कंप्यूटर को control करता है।
  • Input Device एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसका उपयोग उपयोगकर्ता (user) के द्वारा कंप्यूटर को command देने के लिए किया जाता है। और कंप्यूटर से output data प्राप्त करता है।
  • Input Device के उदाहरण –
    • Keyboard
      • Function Key : F1-F12
      • Numeric Key : 0-9
      • Toggle Key : Caps Lock , Num Lock , Scroll Lock
      • Combination Key : CTRL ,SHIFT ,ALT , Window key
    • Mouse
    • Touch Pad
    • Track Point
    • Track Ball
    • Joystick
    • Graphics Tablet
    • Scanner
    • OMR (Optical Mark Reader)
    • OCR (Optical Character Recognition)
    • Bar Code Reader
    • MIDI Devices (Musical Instrument Digital Interface)
    • Speech Recognition Device
    • Webcam

Processing Device –

  • कंप्यूटर के भीतर इनफार्मेशन की प्रोसेसिंग के लिए responsible कंपोनेंट हैं। इनमे सीपीयू, मेमोरी और मदरबोर्ड डिवाइस शामिल है।
  • उदाहरण –
    • Motherboard
    • CPU (Central Processing Unit)
    • Memory

Output Device –

  • Output device एक ऐसी डिवाइस होती है जिसका उपयोग कंप्यूटर को Output देने का होता है।
  • जब इनपुट डिवाइस से कंप्यूटर को command दी जाती है उसके बाद जो Data प्राप्त होता है उसे दिखाने ले लिए Output Device का उपयोग किया जाता है।
  • Output Device के उदाहरण –
    • Monitor
    • Printer
      • Impact Printer
        • Character Printer
          • उदाहरण :
            • Dot Matrix Printer
            • Daisy Wheel Printer
        • Line Printer
      • Non Impact Printer
        • Inkjet Printer
        • Laser Printer
        • Thermal Printer
    • Plotter
    • Speaker
    • Multimedia Projector
    • Headphone
    • GPS (Global Positioning System)

Storage Device –

  • स्टोरेज डिवाइस एक ऐसा कॉम्पोनेंट है जिसका उपयोग कंप्यूटर में data स्टोर करने के लिए किया जाता है।
  • उदाहरण –
    • Hard Disk Drive
    • SSD (Solid State Drive)
    • CD (Compact disc)
    • DVD (Digital Video/Versatile Disc)

Join Us

HeadingLinks
Join WhatsApp Group LinkClick Here
Join Telegram Group LinkClick_Here
Follow Now:

Leave a Comment