How to Book General Train Ticket? : इस पोस्ट में हम सीखने वाले है कि आप घर बैठे ट्रेन की General या Unreserved कैटेगरी की टिकट कैसे बुक कर सकते है।
How to Book General Train Ticket? 😊
Step- 01
General की ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से UTS ऐप को install करना है।
UTS App Link : Click Here
Step- 02
इसके बाद आपको UTS ऐप में Register (नया अकाउंट) बनाना है।
इसके लिए आपको नीचे दिखाई गई स्क्रीन में ऊपर Login बटन पर क्लिक करना है, उसमे Register बटन पर क्लिक करना है।
Step- 03
Register में अपको पूछी गई Deatils आपका Mobile Number, Name, Password, Gender, Date of Birth और I accept the UTS box को चेक करके Register बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा उसको Login कर लेना है।
- Note: अपको ऐसा Password रखना है जिसमे A-Z, a-z, 0-9 और Sepcial characters हो।
- उदाहरण : Rohit@2020
Step- 04
UTS ऐप के HOME स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देगे इसमें General टिकट बुक करने के लिए आपको नीचे Normal Booking में आपके दो option दिखाई देगे।
- Book & Travel (Paperless) : इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप जनरल का टिकट बुक करेगे तो आपको डिजिटल टिकट मिलेगा जिसे आप उस टिकट को मोबाइल से टीटी को दिखा सकते है।
- Book & Paper (Paper) : इस वाले ऑप्शन में आपको टिकट बुक करने के बाद रेलवे स्टेशन से टिकट मशीन से टिकट प्रिंट करना पड़ेगा।
उदाहरण के लिए हम Book & Travel (Paperless) option पर क्लिक करना है इसके बाद आपको कहां (From) से कहां (To) तक जाना है उसको select करेगे इसके बाद आप Next Trains पर क्लिक करके आप कौन कौन-सी ट्रेन है वो देख सकते और बताई गई ट्रेन में किसी में भी Travel कर सकते है।
इसके बाद आपको General ticket बुक करने के लिए Get Fare पर क्लिक करना है।
Step- 05
Get Fare पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे बताई गई स्क्रीन खुलेगी इसमें आपको कितने टिकट बुक करना है, ट्रेन type और Payment Type को select करके Book Ticket वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Payment कर देना है और आपकी जनरल की टिकट बुक हो जायेगी।
Step- 06
टिकट बुक होने के बाद आपको Home स्क्रीन पर Show Ticket वाले ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो उसमे आपको अपना टिकट show हो जाएगा।
Learn More 🎓
- How to Download Ration Card?
- Generations of Computer
- Difference between IP Address and MAC Address
- What is Software? and its types
- Computer Hardware
- Save Photos in Google Drive
- Aadhaar Card Download?
- Jan Aadhaar Card Download?
- PAN Card Download?
- Difference between Gmail and Email?
- How to Create Gmail account?
- How to send Email using Gmail?
- How to add and Update Personal information in Gmail?
- How to Save Contact number in Gmail?
Join Us 😇
Heading | Links |
---|---|
Join WhatsApp Group Link | Click Here |
Join Telegram Group Link | Click_Here |