banner

Jamabandi Khata Nakal Rajasthan : राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे देखें?

Jamabandi Khata Nakal Rajasthan? : जमीन और खेत से जुड़े हुए आवश्यक दस्तावेज में जमाबंदी नकल एक महत्वपूर्ण सरकारी डाक्यूमेंट्स है। जमाबंदी नकल के अंदर जमीन के मालिक का नाम, जमीन का क्षेत्रफल खसरा संख्या, सिंचाई के साधन और रकबा विवरण आदि की जानकारी आसानी से देख सकते हैं। जमाबंदी नकल को ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको Jamabandi nakal rajasthan सर्च करके आप अपनी जमीन और खेत की जमाबंदी की नकल ऑनलाइन चेक या डाउनलोड कर सकते है।

Jamabandi Khata Nakal Rajasthan

राजस्थान के राजस्व विभाग के द्वारा राजस्थान में रहने वाले नागरिकों के लिए जमीन और खेत संबंधित जमाबंदी नकल पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.in जारी किया गया है जिसके माध्यम से राजस्थान का कोई भी नागरिक जमीन और खेत की जमाबंदी की नकल ऑनलाइन चेक या डाउनलोड कर सकता है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्धारा उत्तर प्रदेश में रहने वाले नागरिकों के लिए जमीन और खेत संबंधित खतौनी नकल पोर्टल upbhulekh.gov.in जारी किया गया है जिस पर जाकर आप अपनी जमीन और खेत से संबंधित जमाबंदी की नकल ऑनलाइन देख या डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा हरियाणा सरकार के द्वारा jamabandi.nic.in पोर्टल जारी किया गया है जिस पर जाकर आप अपनी जमीन और खेत से संबंधित जमाबंदी की नकल ऑनलाइन देख या डाउनलोड कर सकते हैं।

Step- 01

जमाबंदी खाता नकल निकालने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान की जमाबंदी नकल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप jamabandi nakal rajasthan या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जमाबंदी की वेबसाईट पर जाना है।

Website Link : Click Here

Step- 02

इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा, यहां पर आपको अपने जिले का चुनाव करना है।

Step- 03

यहां पर आपको अपनी तहसील का चुनाव करेगे।

Step- 04

यहां पर आपको अपने गांव का चुनाव करना है।

Step- 05

गांव का चुनाव करने के बाद आपके सामने इस तरह की विंडो खुलेगी इसमें आपको वर्तमान से को सेलेक्ट करके OK बटन पर क्लिक करना है।

Step- 06

इसके बाद आपको जमाबंदी की प्रतिलिपि को सेलेक्ट करना है।

  • खाता से : अगर आपको अपनी जमीन या खेत की जमाबंदी नकल का खाता संख्या पता है तो आपको खाता से ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • खसरा से : अगर आपको अपनी जमीन या खेत की जमाबंदी नकल का खसरा नंबर पता है तो आपको खसरा से ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • नाम से : यदि आपको अपनी जमीन या खेत की जमाबंदी नकल का खाता संख्या और खसरा नंबर पता नहीं है तो आप नाम से वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके नाम से जमाबंदी नकल निकाल सकते है।

Step- 07

उदाहरण के लिए हम खाता से वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करेगे इसमें आपको अपनी जमीन या खेत की जमाबंदी नकल का खाता संख्या भरना है, इसके बाद आपको अपनी जमीन या खेत की जमाबंदी नकल दिख जायेगी। नकल को देखने के लिए आपको नकल या ई-साइन वाले बटन पर क्लिक करना है।

Step- 08

इसके बाद आपको अपनी जमीन या खेत की जमाबंदी नकल दिख जायेगी। इसको आप Print या PDF डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

View More 🎓

Join Us 😇

HeadingLinks
Join WhatsApp Group LinkClick Here
Join Telegram Group LinkClick_Here

Follow Now:

Leave a Comment