banner

What is Software? and its types

What is software? and its types : इस पोस्ट में हम सीखने वाले है कि सॉफ्टवेयर क्या है? और इसके प्रकार कौन-कौन से होते है?

What is software?

  • सॉफ्टवेयर निर्देशों और प्रोग्राम का एक समूह होता है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को चलाने तथा कंप्यूटर में कार्यों को करने के लिए किया जाता है। उसे सॉफ्टवेयर कहते है।
  • सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का वह भाग है जिसे हम ना तो छू सकते हैं और ना ही देख सकते हैं।
  • सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर कोई भी कार्य नही कर सकता है। क्योंकि सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को निर्देश देता है कि कौन सा कार्य कब और कैसे करना है।

Types of Software –

सॉफ्टवेयर को मुख्यत: तीन भाग है –

  • System Software
  • Application Software
  • Utility Software

System Software –

  • System Software एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर को control और manage करता है।
  • System Software ऐसे प्रोग्राम है जिसका काम कंप्यूटर को चलाना और उसे काम करने योग्य बनाता है इसके बिना कंप्यूटर start भी नहीं हो सकता है।
  • System Software कंप्यूटर के background में चलता है जो कंप्यूटर के सभी कार्यो को मैनेज करता है।
  • System Software के उदाहरण –
    • Computer Oprating System –
      • Microsoft Windows OS
      • Mac OS
      • Linux
      • Unix OS
      • MS-DOS
    • Mobile Oprating System –
      • Android OS
      • IOS
      • Windows Phone
      • Symbian

Application Software –

  • Application Software यूजर के विशेष कार्यों को पूरा करने के लिए विकसित किया जाता है। जिससे user का काम कम समय में पूरा हो जाता है।
  • Application Software user के विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने के लिए बनाया जाता है।
  • Application Software के उदाहरण –
    • Computer Application Software –
      • MS Word
      • MS Excel
      • MS PowerPoint
      • MS Paint
      • MS Access
      • MS Outlook
      • Adobe PhotoShop
      • WhatsApp
      • Page Maker
      • Browser
        • Google Chrome
        • Microsoft Edge
        • Opera Mini
        • Safari
        • Mozila Firefox
        • Avast
        • Internet Explorer

Utility Software –

  • Utility Software को Service Program के नाम से भी जाना जाता है। जिसका का काम कंप्यूटर हार्डवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को organize करना होता है।
  • Utility Software का कार्य कंप्यूटर में वायरस का पता लगाना, डेटा का बैकअप लेना, खराब फाइलों को डिलीट करना और डिस्क को मैनेज करना जिसे कई काम करता है।
  • Utility Software के उदाहरण –
    • Scan Disk
    • Anti Virus
    • Disk Checker
    • WinZip
    • Microsoft Defender
    • WinRAR
    • Norton 360

Join Us

HeadingLinks
Join WhatsApp Group LinkClick Here
Join Telegram Group LinkClick_Here
Follow Now:

Leave a Comment