What are the Generations of Computer? : जिस प्रकार मानव की अलग- अलग पीढ़ियां चलती है और उसमे वंशानुगत कुछ बदलाव आते हैं वैसे ही कंप्यूटर की भी कुछ अलग-अलग पीढ़ियां है जिसके अंदर पीढ़ी दर पीढ़ी कुछ ना कुछ बदलाव हुए हैं जिसके अंदर कंप्यूटर के अंदर आकार, कार्यप्रणाली एवं कार्यक्षमता में क्या-क्या सुधार हुए इसी के बारे में आज हम इस पोस्ट के माध्यम से सिखाने वाले हैं
What are the Generations of Computer?
First Generation computer
- 1946 से 1959 की अवधि Computer की पहली पीढ़ी है।
- इस पीढ़ी कंप्यूटर के अंदर वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tube) का उपयोग किया गया था।
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर के अंदर सबसे बड़ी मात्रा में गर्मी निकलती थी।
- यह कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े होते थे तथा बिजली की खपत (consumption) भी अधिक होती थी।
- इन कंप्यूटर के अंदर कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं था, इसमें चलाने वाले प्रोग्रामों को पंचकार्ड में स्टोर करके रखा जाता था। इसलिए इसमें ज्यादा मात्रा में डाटा स्टोर नहीं कर सकते थे।
- इन कंप्यूटरों में मशीनी भाषा (Machine language) का प्रयोग किया गया था।
- उदाहरण :
- ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Computer),
- EDVAC (Electronic Discrete Variable Automatic Computer),
- UNIVAC (Universal Automatic Computer) आदि।
Second Generation computer
- 1959 से 1965 की अवधि Computer की दूसरी पीढ़ी है।
- इस पीढ़ी कंप्यूटर के अंदर ट्रांजिस्टर (Transistor) का उपयोग किया गया था।
- पहली पीढ़ी की तुलना में इन कंप्यूटर का आकार छोटा हो गया था।
- इन कंप्यूटर के अंदर भी डाटा स्टोर करने के लिए पंचकार्ड में स्टोर करके रखा जाता था।
- इन कंप्यूटरों में मशीनी भाषा (Machine language) की जगह असेंबली भाषा (Assembly language) का प्रयोग किया गया था।
- उदाहरण :
- IBM 1620,
- IBM 7094,
- CDC 1604 आदि।
Third Generation computer
- 1965 से 1971 की अवधि Computer की तीसरी पीढ़ी है।
- इस पीढ़ी कंप्यूटर के अंदर IC (Integrated Circuit) का उपयोग किया गया था।
- दूसरी पीढ़ी की तुलना में इन कंप्यूटर का आकार ओर छोटा हो गया था तथा बिजली की खपत (consumption) भी कम होती थी।
- इस पीढी में high-level programming language Pascal, FORTRAN, COBOL, C और Basic का विकास हुआ।
- उदाहरण :
- IBM 360,
- IBM 370,
- PDP-1,
- UNIVAC 1108 आदि।
Fourth Generation computer
- 1971 से 1980 की अवधि Computer की चौथी पीढ़ी है।
- इस पीढ़ी कंप्यूटर के अंदर VLSI (Very Large Scale Integrated) अथवा माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग किया गया था।
- इन कंप्यूटर्स के अंदर चुंबकीय मेमोरी के स्थान पर अर्धचालक मेमोरी (Semiconductor memory) का प्रयोग किया जाने लगा था।
- ऑपरेटिंग सिस्टम में MS DOS और Unix का प्रयोग किया गया तथा कुछ समय बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज भी कंप्यूटरों में आने लगा था जिससे जिससे मल्टीटास्किंग की सुविधा मिली।
- इस पीढी में high-level programming language C और C++ का विकास हुआ।
- उदाहरण :
- IBM 1401,
- STAR 1000,
- DEC 10,
- PDP 11 आदि।
Fifth Generation computer
- 1980 से आज तक की अवधि Computer की पांचवी पीढ़ी है।
- इस पीढ़ी कंप्यूटर के अंदर VLSI (Very Large Scale Integrated) की जगह पर ULSI (Ultra Large Scale Integration) का प्रयोग किया जाने लगा है।
- इन कंप्यूटर्स में AI (Artificial Intelligence) पर जोर दिया जा रहा है।
- इस पीढी में high-level programming language Python, R, C# और Java आदि का प्रयोग किया जाता है।
- उदाहरण :
- Workstations of SUN,
- Param 1000,
- Intel P4,
- IBM laptops,
- Notebooks आदि।
More About Generations of Computer
Generations of computer के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Heading | Links |
---|---|
Generation of Computer Wikipedia | Click Here |
Join WhatsApp Group Link | Click Here |
Join Telegram Group Link | Click_Here |